मुसाबनी: मुसाबनी में झामुमो की चुनावी सभा, भाजपा छोड़कर सैकड़ों लोगों ने थामा झामुमो का दामन
मुसाबनी प्रखंड में आज झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की भव्य चुनावी सभा आयोजित की गई। इस सभा में झारखंड सरकार के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सभा के दौरान गोहला पंचायत के मुखिया पर्बत हांसदा के नेतृत्व में गोहला तांतीपाड़ा की सैकड़ों महिलाएं और युवतियां भाजपा छोड़कर झामुमो में शामिल हुईं। मंत्री चमरा लिंडा ने सभी का स्वागत किया।