गुरुवार को किलाचौक बग्गीखाना विकास योजना के अंतर्गत बग्गी खाना भूमि के अग्र भाग पर वर्तमान में स्थित छह दुकानों को सिटी अस्पताल की भूमि पर नवनिर्मित शॉप एवं यूथ सेंटर परिसर की दुकानों के आवंटन की लॉटरी का आयोजन बस स्टैंड भवन में किया गया । इस अवसर पर एसडीएम दतिया संतोष तिवारी नगरपालिका सीएमओ नागेंद्र सिंह गुर्जर मुख्य रूप से मौजूद रहे.