बसवा: नूरपुर में लिफ्ट देने के बहाने बुजुर्ग से ₹45 हजार लूटे, भैंस बेचने के बाद मिले थे रुपए, घटना श्यालवास पंप हाउस के पीछे
Baswa, Dausa | Nov 6, 2025 बांदीकुई के सिकंदरा मेगा हाईवे पर श्यालावास पंप हाउस के पास एक 80 वर्षीय बुजुर्ग से 45 हजार रुपए लूट लिए गए। दो बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने बांदीकुई थाने में घटना की सूचना दी है। लिफ्ट देने के बहाने की लूट रलावता निवासी हरलाल (80)गुरुवार शाम 5:00 बजे बताया- वह सिकंदरा में एक धार्मिक आयोजन में शामिल होकर अपने गांव जा रहा था