कुम्हेर: कुम्हेर थाना क्षेत्र के पौघौर निवासी यश चौ को सेवर क्षेत्र में फायरिंग के मामले में फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार
कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव पौघौर निवासी यश चौ पर सेवा क्षेत्र में फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी करतार सिंह गुर्जर को अजान बांध के पास से गिरफ्तार किया है, उक्त मामले में दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, आरोपी भागने के दौरान गायक चलने से आरोपी करतार गुर्जर के पैर में चोट आने से आरोपी आरबीएम अस्पताल में भर्ती है,