बिजनौर: बिजनौर के गुलदार प्रभावित इलाकों में वन विभाग की टीम ने जंगल में किया पैदल गश्त
Bijnor, Bijnor | Sep 22, 2025 बिजनौर में बढ़ती गुलदार की दहशत के चलते बिजनौर वन विभाग ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। जंगल में ग्रामीण क्षेत्रों में वन विभाग की टीम रात को जाकर लोगों को जागरुक कर रही है। और जगह-जगह मंदिर और मस्जिद में ऐलान कराकर लोगों को गुलदार के प्रति सतर्क रहने के लिए जागरूक किया है। रविवार सोमवार की रात्रि में करीब 12 बजे वन विभाग की टीम में कई जगह गस्त किया है।