सिराथू: कल्यानपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में ईट-पत्थर व लाठी-डंडे चले, दोनों पक्षों से 10 लोग घायल
सिराथू तहसील क्षेत्र के कल्यानपुर में बुधवार की शाम दो पक्षों में जमकर ईट पत्थर और लाठी डंडे चले हैं। इस घटना में दोनों पक्षों से 10 लोग घायल हुए हैं।पुलिस इलाज के लिए सबको ले गई।मामला जमीनी विवाद का बताया जाता है। एक पक्ष से महेश संगीता सचिन आरती और उमेश दूसरे पक्ष से चुम्मा लाल पूजा मधु अनीता पिंटू घायल हुए हैं।वहीं पर खड़ी एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है।