करौं: पथरोल में दीवाली पर होने वाली काली पूजा व मेले को लेकर सफाई अभियान जारी, रात्रि में हुई बैठक
Karon, Deoghar | Oct 12, 2025 सुप्रसिद्ध पथरोल काली मंदिर में आगामी 20 अक्टूबर को मनाई जाने वाली काली पूजा की तैयारियों को लेकर मुखिया प्रतिनिधि संतोष साह व थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिलुंग के नेतृत्व में सफाई अभियान तेज कर दिया गया है। इसी कड़ी में रविवार को दिनभर सफाई का कार्यक्रम चलाया गया। संध्या पाँच बजे से मंदिर जाने वाली विभिन्न कीचड़ भरी सड़कों को जेसीबी मशीन की मदद से ठीक किया।