करेरा: पुलिस ने टीला चौराहे से अवैध पटाखे से भरा लोडिंग वाहन पकड़ा
करेरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध पटाखे से भरी लोडिंग वाहन को पकड़ने की कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध पटाखे से भरी लोडिंग वाहन को जप्त किया और विस्फोटक अधिनियम की धारा में कार्रवाई की गई। कार्रवाई में करेरा थाना पुलिस की सराहनीय में भूमिका रही।