गुमला: अम्बेडकर नगर में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन
Gumla, Gumla | Sep 14, 2025 अम्बेडकर नगर गुमला के सामुदायिक भवन में रविदास पंचायत के बैनर तले शिक्षक दिवस मनाया गया।जहां राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित तेजपाल राम एवं राजकीय पुरस्कार से सम्मानित डोमन राम मोची एवं समाज के सबसे वरिष्ठ टीबरा राम को बुके और शॉल देकर सम्मानित किया गया।वहीं समाज के अध्यक्ष कुंदन राम,उपाध्यक्ष रमेश राम,प्रदीप राम,गणेश राम,रामबृक्ष राम,बलि राम आदि मौजूद रहे।