खैरथल में चोरों का कहर, सिनेमा रोड स्थित मकान से चांदी के बर्तन और नगदी समेत हजारों की चोरी, FIR दर्ज
खैरथल में सिनेमा रोड पर वार्ड नंबर 12 में स्थित मकान से अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर चोरी कर ली। पीड़ित अशोक कुमार गुप्ता ने रविवार शाम 6:00 बजे बताया कि उसने खैरतल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। चोर उसके घर से चांदी के बर्तन नगदी और अन्य सामान चोरी कर ले गए। वह दीपावली पूजन पर अपने बड़े बेटे के घर गुड़गांव गए हुए थे,18 अक्टूबर को पड़ोसियों ने फोन पर सूचना दी।