ज़मानिया: गाजीपुर में सड़कें बनी जानलेवा, ई-रिक्शा का पहिया टूटा, सवार बाल-बाल बचे, लोगों में सरकार के दावों पर आक्रोश
गाजीपुर शहर के मिश्राबाजार में सोमवार की शाम एक ई-रिक्शा सवारियों को लेकर जा रहा था, तभी गहरे गड्ढे में पहिया फंसने से उसका आगे का पहिया टूट गया। झटके से सवारियां आपस में टकरा गईं, हालांकि बड़ा हादसा टल गया, लेकिन चालक को भारी नुकसान उठाना पड़ा। ई-रिक्शा चालक गुड्डू ने बताया, “खराब सड़क की वजह से रिक्शा का पहिया टूट गया। हर दिन यहां कोई न कोई गिरता है।