बोराम: बोङाम में नवविवाहिता ने 11 दिन बाद फांसी लगाई, मायके पक्ष ने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया
बोड़ाम के दमदमपुर गांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 26 वर्षीय नवविवाहित अष्टमी किस्कू ने अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 6:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार शादी के महज 11 दिन बाद हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों के अनुसार अष्टमी की शादी बालीगुमा निवासी से पूरे रीति रिवाज के साथ हुई थी।