धामपुर: धामपुर नगीना मार्ग पर बैंकट हॉल में शादी समारोह के दौरान चिकन फ्राई लेने को लेकर हुई मारपीट, 15 लोग घायल
सोमवार की सुबह करीब 8 बजे से धामपुर नगीना मार्ग स्थित एक बैंकट हॉल में शादी समारोह में खाना खाने के दौरान चिकन फ्राई लेने को लेकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बताया जाता है कि गांव कोटरा से बारात तीबड़ी मंझेड़ा आई थी।खाने के दौरान चिकन फ्राई लेने को लेकर विवाद हो गया।मारपीट व भगदड़ मे 15 लोग घायल हो गए। एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।