चंदौसी विकासखंड बनिया खेड़ा के अंतर्गत गांव आटा में कुछ महिलाओं ने एकत्रित होकर अपने बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा पुष्टाहार ना मिलने से आपत्ति जताई है और महिलाओं ने जानकारी में बताया कि बीते लगभग दो माह से 6 वर्ष से कम बच्चों का पुष्टाहार एवं धात्री महिलाओं के लिए मिलने वाला है हालांकि कुछ बच्चों के केवाईसी न होने की भी जानकारी दी है