कोरबा: मोतीसागर पारा मुक्ति धाम में नम आंखों से दी गई बनवारी भैय्या को अंतिम विदाई, श्रद्धांजलि के सागर में उमड़ा कोरबा
Korba, Korba | Oct 16, 2025 छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और जनसेवा की मिसाल स्व. बनवारी लाल अग्रवाल (बनवारी भैय्या) को आज मोतीसागर पारा मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह को अंतिम यात्रा से पहले परिजनों, शुभचिंतकों और विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधियों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। दोपहर 3:30 बजे दुरपा रोड स्थित निवास से निक