सरैया: सरैया प्रखंड क्षेत्र में छठ महापर्व पर डूबते सूर्य को दिया अर्घ, कल उगते सूर्य की होगी पूजा
सरैया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर डूबते हुए सूर्य की उपासना की गई वहीं सभी छठ वरतियों ने सूर्य देव की अर्घ दिया वहीं यह छठ महापर्व का शाम का अर्घ संपन्न हुआ। कल सुबह उगते हुए सूर्य की पूजा करते ही छठ महापर्व का समापन हो जाएगा। वहीं यह अर्घ सोमवार दिन के 4:00 बजे दिया गया।