कौंच: कोंच में सहकारी क्रय विक्रय समिति में किसानों को एक बोरी खाद के लिए करना पड़ रहा घंटों लंबा इंतजार #jansamasya
Konch, Jalaun | Sep 23, 2025 कोंच में सहकारी क्रय विक्रय समिति में मंगलवार की सुबह 11 बजे किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, सहकारी समिति पर खाद की नई खेप पहुंचते ही किसानों की लंबी कतारें लग गईं, वही समिति परिसर में सुबह से ही भारी भीड़ जमा हो गई, वही किसानों ने समिति की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, उनका कहना है कि 1 बोरी खाद के लिए घंटों लाइन में इंतजार करना पड़ रहा है।