भोगांव: एलाऊ क्षेत्र में जेसीबी निकालने के विवाद में हुई मारपीट, पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
एलाऊ क्षेत्र के गदाईपुर निवासी शंभू दयाल पुत्र श्री राम ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया बीते 30 अक्टूबर को समय करीब 11 बजे गांव के ही निवासी कैलाश पुत्र होरी लाल, मछला देवी पत्नी कैलाश ने हमारे खेत से जेसीबी निकालने पर हमने रोका तो उन्होंने गाली गलौज व लाठी डंडा लेकर हमें मारने लगे और कैलाश का लड़का संजू मोबाइल पर गाली गलौज देने लगा और जान से करने की धमकी दी।