नागौद: नागौद पुलिस ने बेल्दरान मोहल्ले में कट्टा लहराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
Nagod, Satna | Nov 10, 2025 बीते दिवस कट्टा लहराते हुए युवक का वीडियो वायरल हुआ था, साथ ही यह भी सूचना मिली थी कि उक्त युवक बेल्दरान मोहल्ला में कट्टे के साथ घूमता दिखा है।जिस युवक नागौद पुलिस ने लोवर पैंट के जेब मे लोहे के देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार कर न्यालय में किया पेश।जहा से उक्त आरोपी युवक न्यालय के आदेश पर भेजा गया जेल।