सरमेरा: सरमेरा थाना पुलिस ने एरूआपर गांव के पास से 10 लीटर चूलौआ शराब बरामद की
नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र के एरूआपर गांव में मंगलवार को स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर 10 लीटर चुलाई शराब बरामद किया है ।थाना अध्यक्ष साकेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है।