जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीण के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत न्यायालय से फरार गिरफ्तारी /स्थाई वारन्टियो, मफरुर, आदि को अधिक से अधिक गिरफ्तार करने के निर्देशो की पालना में मुकेश कुमार पु.नि.थानाधिकारी पुलिस थाना हिण्डोली के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा फरार स्थाई गिरफ्तारी वारंटी हरिराम को गिरफ्तार किया है।