रॉबर्ट्सगंज में ऑपरेशन क्लीन के तहत सोनभद्र पुलिस ने 14311 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बुधवार दोपहर 12 बजे नष्ट किया,दो मुकदमों के तहत बरामद अंग्रेजी शराब को सीजेएम सोनभद्र द्वारा पारित आदेश के क्रम में गड्ढा खुदवा करके नष्ट किया गया इसमें वाहन संख्या HR 55 S1638 से बरामद 600 पेटी अंग्रेजी शराब और HR45बी 0051 से बरामद 964 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब शामिल थी।