झांसी: संत कबीर गेट पास फुटपाथ पर लगे टिकिया के ठेले में तेज गति से आ रही स्कूटी सवार ने मारी टक्कर, घटना का वीडियो वायरल
Jhansi, Jhansi | Oct 14, 2025 संत कबीर गेट पास फुटपाथ पर लगे टिकिया के ठेले में तेज गति से आ रही स्कूटी सवार ने मारी टक्कर घटना का वीडियो वायरल दरअसल झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के संत कबीर गेट के पास तेज गति से आ रही स्कूटी सवार ने फुटपाथ पर लगे पानी के टिकिया के ठेले में जोरदार टक्कर मार दी गनीमत यह रही की वहां पर कोई व्यक्ति खड़ा नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था ।