कुरसाकांटा: अररिया पुलिस की बड़ी कामयाबी: 23 साल से फरार अपराधी ओझवा जोगबनी से गिरफ्तार
अररिया जिले की पुलिस ने बुधवार शाम चार बजे बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने 23 साल से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी मोहम्मद वजीदुद्दीन उर्फ ओझवा को जोगबनी के टिकुलिया बस्ती से गिरफ्तार कर लिया। ओझवा कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के डोहुवाबाड़ी वार्ड संख्या 12 का निवासी बताया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ओझवा 2009 में चौकीदार किशन देव पासवान पर गोली चलाने वाले शूटआ