दिल्ली विस्पोट के बाद मुजफ्फरनगर में हाईलाइट पुलिस ने चेकिंग अभियान किया तेज ,
दिल्ली से महज 120 किलोमीटर दूर स्थित मुजफ्फरनगर जिले में भी सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट घोषित कर दिया गया है। देर शाम होते ही एसपी सिटी सत्यनारायण सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सड़कों पर उतर आए। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बढ़ा पुलिस का गस्त शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। शिव मूर्ति गोल मार्केट, मीनाक्षी चौक और एसडी मार्केट जैसे भीड़भाड़ वाले बाजारों में भारी पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान शुरू हो गया है। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीमें संदिग्ध वाहनों, बैग और पैकेटों की बारीकी से तलाशी ले रही हैं।