हैदरगढ़: अरुई गांव में धान काटते समय 11 हजार वोल्ट की लाइन के झटके से गिरा मशीन चालक, वाहन के नीचे आने से हुई मौत, मचा हड़कंप
कोठी थाना क्षेत्र के अरुई गांव में धान काटते समय मंगलवार करीब 4 बजे 11000 हाईवोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में आने से कंबाइंड मशीन के चालक की मौत हो गई। चालक को बिजली का झटका लगने के बाद वह मशीन के पहिए के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। यह घटना उस समय हुई जब गांव निवासी रमेश के खेत में धान काटने के लिए मशीन गई थी।