बेगूसराय: रिफाइनरी थाना पुलिस ने 12 वर्षीय खोए बच्चे को कपस्या चौक से बरामद किया, SP ने दी जानकारी
रिफाइनरी थाना की पुलिस ने 12 वर्ष के खोए बच्चे को कपस्या चौक के निकट से सकुशल बरामद कर लिया है. इस बात की जानकारी गुरुवार की देर रात 10:00 बजे एसपी मनीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी. इस संबंध में SP ने बताया कि रिफाइनरी थाना को सूचना मिली कि मोसादपुर गांव से एक बच्चा मयंक कुमार खो गया है.