कोलेबिरा: सोमवार को दोपहर 12 बजे नवाटोली पंचायत भवन में नए व पुराने जलमीनारों की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्षता मुखिया कल्पना देवी ने की। बैठक में जेई रावेल होरो व जलसहियाएं मौजूद रहीं। खराब चापाकलों व जलमीनारों की मरम्मत पर चर्चा हुई। मुखिया ने शुद्ध पेयजल को प्राथमिकता बताया।