स्पीति: अनुराधा राणा ने केलांग में कहा, जोबरंग रापे व राशेल गांव की पेयजल समस्या का किया समाधान
विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि जोबरंग रापे और राशेल गांव में सर्दियों के दौरान हर साल सामने आने वाली पेयजल समस्या का समाधान कर लिया गया है। ग्रामीणों को दरिया में उतरकर पानी लाने जैसी मुश्किलों से राहत देने के लिए इस कार्य को प्राथमिकता दी गई और आवश्यक बजट उपलब्ध कराया गया।उन्होंने बताया कि जल शक्ति विभाग के XEN अजय गुप्ता, SDO, JE व पूरी टीम ने तय समय में