सारंगपुर: कार सहित नदी में गिरे विशाल सोनी महाराष्ट्र में जिंदा मिले, सारंगपुर पुलिस लेने रवाना
कार सहित नदी में गिरे भाजपा नेता पुत्र विशाल सोनी 10 दिन बाद महाराष्ट्र से जिंदा मिले सारंगपुर थाना प्रभारी आकांक्षा हाडा ने मंगलवार 10 बजे बताया कि रेस्क्यू बंद कर दिया हे।मोबाइल लोकेशन पर जानकारी मिली महाराष्ट्र के औरंगाबाद क्षेत्र में जिंदा हे।पुलिस टीम लेने गई हे कपड़े धूल s इसने ओर फटे हे संदेहास्पद स्थिति लग रही हे, पुलिस जल्द पूछताछ कर खुलासा करेगी।