सहार: पेरहाप गांव में बंद घर का टूटा ताला, चोरों ने शिक्षक की पत्नी की सुहागन पहचान छीनी, मंगलसूत्र समेत मेहनत की कमाई पर हाथ
सहार थाना क्षेत्र के पेरहाप गांव में अज्ञात चोरों ने एक शिक्षक के बंद घर को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।पीड़ित की पहचान उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक मो. इस्माइल (पिता–अब्दुल गफ्फार) के रूप में हुई है। उनका पैतृक घर पेरहाप गांव में है, जबकि वे परिवार के साथ आरा