शाहजहांपुर: दहेज हत्या के दो दोषियों को सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा, ₹50 हजार का जुर्माना
शाहजहांपुर। थाना तिलहर क्षेत्र में वर्ष 2019 में दर्ज दहेज हत्या के मामले में अदालत ने दो आरोपियों को आजीवन कारावास और ₹50 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है। दोषियों में जयवीर पुत्र भगवन्नू और इन्द्रकला पत्नी जयवीर निवासी ग्राम हिसमाह, थाना तिलहर शामिल हैं।दोनों ने वादी की बहन से अतिरिक्त दहेज की मांग की थी। मांग पूरी न होने पर उसे मिट्टी का तेल डालकर जला दिया