पांवटा साहिब: पांवटा साहिब क्षेत्र में उत्पाती बंदरों से निजात दिलाने में हो रही देरी
नगर परिषद के कुछ वार्डों में बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को गलियों से गुजर पाना कठिन होता जा रहा है। बंदर पिछले कुछ माह से काफी लोगों पर हमला कर घायल कर चुके हैं। क्षेत्रवासी बंदरों को पकड़ने की मुहिम शुरू करने की गुहार लगाते रहे हैं लेकिन, बजट प्रावधान नहीं हो पाने के चलते वन विभाग बंदरों को पकड़ने का अभियान शुरू नहीं कर पा रहा है।