खगड़िया: सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन
शनिवार को दिन के तीन बजे तक सदर अस्प्ताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पत्रकार प्रवीण कुमार अटल समेत कई लोगों ने रक्तदान किया। इधर श्री अटल ने कहा कि लोगों को समय समय पर रक्तदान करना चाहिए। जिससे कभी भी जरूरतमंदों की जान बच सकती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। इसके लिए आगे आने की जरूरत है।