चास: टी.टी.पी.एस. ललपनिया में लुगूबुरु राजकीय महोत्सव की तैयारी पूरी, बोकारो डीसी और एसपी रख रहे हैं पैनी नजर
Chas, Bokaro | Nov 2, 2025 बोकारो जिले के डीसी अजय नाथ झा और एसपी हरविंदर सिंह के द्वारा मूलभूत सुविधाएं व सुरक्षा की देख में गोमिया के T.T.P.S. ललपनिया में तीन दिवसीय लुगूबुरु राजकीय महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है।बोकारो डीसी और एसपी की इस राजकीय महोत्सव पर पैनी नजर रखे हुए है।रविवार समय लगभग साढ़े बारह बजे बताया गया कि लुगूबुरु राजकीय महोत्सव 3,4 और 5 नवम्बर तक आयोजित होगी।