हमीरपुर: हमीरपुर के जाहू में दो पशुशालाएं जलकर हुई राख, बड़ी मशक्कत के बाद पशुओं को निकाला गया, लाखों रुपये का हुआ नुकसान
जिला के जाहू में दो पशुशालाएं सोमवार आधी रात 12 बजे अचानक आग लगने से स्वाह हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों पशुशालाओं के अंदर पशु भी बांधे हुए थे जिन्हें बडी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया है। वहीं देखते ही देखते दोनों पशुशालाओं में आग इतनी तेजी से भडकी कि सबकुछ जल कर राख हो गया है। पीडित परिवार के सदस्यों ने जिला प्रशासन से सहायता की मांग की है।