खालवा: जीजा-साले ने किया हमला, युवक गंभीर रूप से घायल, ज़िला अस्पताल रेफर
Khalwa, Khandwa | Oct 30, 2025 रेहटिया में बुधवार की रात्रि जीजा साले ने पहले बाइक से टक्कर मारी फिर पत्थर से हमला कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बुधवार रात्रि 8 बजे संजू पिता हीरालाल 28 वर्ष घर के सामने अपने दोस्त के साथ खड़ा था।तभी बाइक पर सवार होकर आए दीपक व बिहारी ने बाइक से टक्कर मार दी बाद में पत्थरों से हमला कर घायल कर दिया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद खंडवा रेफर किया गया।