तराना: तराना में एसडीएम ने खाद विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया, निर्धारित दर पर खाद बेचने के दिए निर्देश
Tarana, Ujjain | Sep 24, 2025 बुधवार शाम 6:00 बजे समाचार प्राप्त हुआ कि तराना में खाद की दुकानों की निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर और भंडारण व्यवस्था की जांच की। उन्होंने कालाबाज़ारी, अवैध भंडारण या अधिक मूल्य वसूली पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी,दुकानदारों को दर सूची प्रदर्शित करने और किसानों को सही तौल पर खाद देने के निर्देश दिए