प्रतापगढ़: सीता माता अभ्यारण क्षेत्र में वन्यजीव सप्ताह के तहत कठपुतली शो ने बांधा समां, वन्यजीव संरक्षण का संदेश
सीतामाता वन्यजीव अभ्यारण में वन्यजीव सप्ताह के तहत जन जागरूकता के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। जाखम रेंज के अनोपपुरा, जाम्बूवेला और भूमनिया गांवों में वन विभाग ने कठपुतली शो का आयोजन हुआ। इस शो का उद्देश्य ग्रामीणो में वन् एवं वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कठपुतलियों के माध्यम से पर्यावरण संतुलन और वन संरक्षण परआकर्षक नाटक प्रस्तुत किया।