शुक्रवार को विद्युत चोरी के विरुद्ध छापेमारी करने के लिए निकले मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड पलेरा के अधिकारी,कर्मचारियों ने विद्युत वितरण अंतर्गत ग्राम पाली,रामपुरा और निवावरी में 42 उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक किए। इन 42 उपभोक्ताओं में 24 अनाधिकृत रूप से विद्युत उपयोग करते पाए गये उनके विरुद्ध प्रकरण तैयार किए गए । 15 उपभोक्ताओं के पंचनामा तैयार किए गये और स्थल पर अस्थायी संयोजन टीसी जारी करते हुए 9 कनेक्शनों को वैधानिक किया गया। अधीक्षण अभियंता सरोज कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर सहायक अभियंता पलेरा श्री लक्ष्मण कुशवाहा जी द्वारा की गई कर्रवाई से उपभोक्ताओं में हड़कंप की स्थिति बनी रही तो बड़ी कार्यवाही की आशंका से उपभोक्ताओं ने आनन-फानन में कनेक्शन लिए और प्रकरणों पर कार्रवाई की बजाय समाधान मांगा। रबी सीजन