पूर्णागिरि: भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: जिलाधिकारी मनीष कुमार
कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के नगर निकायों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों (ईओ) ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिलाधिकारी ने भवन कर वसूली में तेजी लाने पर विशेष बल देते हुए कहा कि कर-करेत्तर राजस्व की वसूली में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।