गाज़ियाबाद: बसंतपुर सैंथली निवासी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों का आरोप- पति ने जहर खिलाकर किया हत्या
मुरादनगर के बसंतपुर सैंथली निवासी 40 वर्षीय महिला हिमानी शर्मा को सुबह जहर खाई हालत में मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि महिला के पति ने जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या की है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।