ऋषिकेश: आबकारी ऋषिकेश टीम ने जीवनी माई लक्ष्मी भक्ति आश्रम सब्जी मंडी में छापेमारी कर श्याम मिलन पुत्र पहले प्रसाद को अरेस्ट किया
आबकारी टीम ऋषिकेश की छापेमारी में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसका नाम है श्याम मिलन पुत्र पहलू प्रसाद निवासी जीवनी माई लक्ष्मी आश्रम सब्जी मंडी इसके पास से शराब बरामद की गई है।60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज।