करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने सुंदर पुरा निजावास की जनसुनवाई की है।विधायक के प्रवक्ता युवराज सिंह ने बुधवार शाम 4 बजे बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रम में गांव रीठौली, भंवाडी, गढी, गांवडा आदि गांवों से आए लोगों की बिजली पानी सडक की समस्याओं को सुना और सुनकर संबधित विभागों के अधिकारियो से फोन से वार्ता कर समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान कई लोग मौजूद रहे।