पूर्णिया पूर्व: रानीपतरा में पियाजो इलेक्ट्रिक, सीएनजी व एलपीजी ऑटो शो रूम का भव्य शुभारंभ
पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रानीपतरा स्थित शिवानंद वाटिका परिसर में बुधवार दोपहर करीब 1बजे पियाजो के इलेक्ट्रिक, सीएनजी व एलपीजी ऑटो के अत्याधुनिक शो रूम एसके ऑटो का भव्य शुभारंभ हुआ। शुभारंभ स्व. शिवानंद गुप्ता की धर्मपत्नी एवं एग्रिनेशन के प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता की माताश्री प्रभा देवी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जिला पार्षद राजीव सिंह, एग्रिनेशन के एमड