चतरा: आदिवासी एकता मंच के तहत आदिवासियों ने चतरा में आक्रोश रैली निकालकर विरोध जताया
Chatra, Chatra | Nov 7, 2025 चतरा में आदिवासी एकता मंच के तहत आदिवासी समुदाय के लोगों ने आक्रोश रैली निकाली है। आक्रोश रैली निकाल पूरे छात्रा शहर का भ्रमण किया।आक्रोश रैली का नेतृत्व कर रहे महेश बांडों ने शुक्रवार के तीन बजे कहा कि कुर्मी समुदाय के लोगों को आदिवासी समुदाय में शामिल करने की मांग को लेकर आक्रोश रैली निकाल कर विरोध जताया है।