भीलवाड़ा: रोडवेज बस स्टैंड पर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों की भीड़, सीट के चक्कर में कोई खिड़की से बस में घुसा
भीलवाड़ा में दो दिवसीय कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का समापन हो गया। 2 दिन तक आयोजित हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में भीलवाड़ा के 25 परीक्षा केंद्रों में करीब 21 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी हैं। रोडवेज बस स्टैंड पर शाम करीब 6.30 बजे बस स्टैंड पर बाहर से आए अभ्यर्थियों के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए थे, जिसकी वजह से अभ्यर्थियों को काफी परेशान होना पड़ा।