बीना: कामायनी एक्सप्रेस में मिला अज्ञात यात्री का शव, पुलिस ने बीना रेलवे स्टेशन पर शव को उतारा
Bina, Sagar | Nov 7, 2025 जीआरपी को सूचना मिली थी की कामायनी एक्सप्रेस में के जनरल कोच में अज्ञात यात्री मेरा अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही जीआरपी जवान बीना रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और ट्रेन से शव को उतारा गया। पुलिस से पंचनामा कार्रवाई के बाद शव वाहन चालक वीरेंद्र तिवारी की मदद से शव को शुक्रवार करीब 12:00 सिविल अस्पताल के मर्चुरी रूम में रखवाया है।