मुंगेली: ढोलगी रोड पर बछड़े का दर्दनाक एक्सीडेंट, कई घंटे चला इलाज, पिछला पैर बुरी तरह घायल, कटना पड़ सकता है
सोमवार 15 सितंबर 2025 सुबह 07 बजे लोरमी पशु चिकित्सा अधिकारी प्रमोद नामदेव ने बताया कि रविवार देर रात ढोलगी रोड पर एक मासूम बछड़े का सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना गंभीर था कि बछड़े का पिछला दायां पैर बुरी तरह टूट गया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद नामदेव ने बताया कि पैर में मल्टीपल फ्रैक्चर है और हालत को देखते हुए उसे काटना भी पड़ सकता है।जानकारी के मुताब