चक्रधरपुर: चक्रधरपुर के पंप रोड में शहीद देवेंद्र माझी को श्रद्धांजलि दी गई
चक्रधरपुर के पंप रोड स्थित सांसद जोबा माझी के आवास परिसर में मंगलवार दिन के दस बजे वीर शहीद देवेंद्र माझी को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जोबा माझी के अलावा पुत्र विधायक जगत माझी, उदय माझी, प्रदीप अग्रवाल समेत अन्य ने श्रद्धांजलि दी।